श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में दिनांक 5 जून को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आर.एस. चंडोक के मार्गदर्शन में ”ग्रीन केम्पस क्लीन केम्पस“ प्रोग्राम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं पक्षियों के संरक्षण हेतु पानी के सकोरे महाविद्यालय परिसर में बांधे गये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रचार्य ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देष्य यह होना चाहिये कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने का प्रयास करे। मानव को इस प्रकार के विकास कोे अपनाना चाहिए की पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। इस हेतु सोलर उर्जा का प्रयोग हमें बढ़ाना होगा जिससे उर्जा का अनावश्यक खर्च न हो। हमे अपने प्रक्रतिक संसाधनों के संरक्षण पर कार्य करने की आवश्यकता है। जीव जन्तुओं के प्रति दयाभाव रखते हुयें उनके संरक्षण का पूरा ध्यान रखना होगा। प्लास्टिक पॉलिथीन के बैग के स्थान पर कागज या कपड़े के थैले का प्रयोग पर्यावरण के हित हेतु आवश्यक है। हम सभी को वर्ष में एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का दायित्व भी उठाना होगा। इस अवसर पर डॉ. मनीश शाह , डॉ. शिवमणि मिश्रा, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. विपिन राय, श्रीमती प्रकृति बिसवास, डॉ. संध्या कोष्टा , डॉ. विमल शुक्ला, श्रीमती शशि दुबे, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. प्रमोद विष्वकर्मा, श्री रत्नेश नामदेव, और श्री संजय गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सविता तिवारी थी।
Related projects
महाविद्यालय में दिनांक 08.09.2023 को informative and empowering seminar का आयोजन
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में आज दिनांक 08-सितम्बर-2023 को नववर्ष पर लिए गए संकल्प के अनुसार महाविद्यालय में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में 5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
राखी मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियो द्वारा निर्मित राखियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों के लिए जेल अधीक्षक प्रदान की गई।