sgtbkhalsacollegeoffice@gmail.com
0761 2427251, 0761 4004369

International Conference on:Nature and Natural Science(ICNS 2023)

May 06, 2023

International Conference on:Nature and Natural Science(ICNS 2023)

दिनांक 05-05-2023 को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय, एशियन बायोलोजिकल रिसर्च फाउंडेशन (ABRF), प्रयागराज, और रानी दुर्गावती
विश्वविद्यालय, जबलपुर, के संयुक्त तत्वाधान में " प्रकृति और प्राकृतिक विज्ञान" विषय पर अपने प्रथम अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिवस का शुभारंभ प्रो.कपिलदेव मिश्र , कुलपति रानी दुर्गावती विश्विद्यालय , जबलपुर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि Dr. Prakash C. Bartunia Hon’ble Chancellor, Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University, Lucknow (U.P.) एवं . Prof. Madhu Krishan Hon’ble Chief Rector, The American University, USA , के द्वारा किया गया .
इसी श्रृंखला में कांफ्रेंस के Online mode का शुभारम्भ श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आर एस चंडोक जी, टेक्निकल सत्र के चेयरपर्सन, डॉ जी के चंडोक, प्राचार्य , गुरु रामदास खालसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , को-चेयरपर्सन डॉ राम प्रकाश चौबे , उपप्राचार्य, मदर टेरेसा लॉ कॉलेज के द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया . इस अवसर पर डॉ हर्षिता शुक्ला, डॉ सौरभ गुप्ता , श्री जी .एस .वालिया एवं श्री संजय गुप्ता उपस्थित थे.
प्राचार्य डॉ आर एस चंडोक जी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी का स्वागत वंदन करते हुए अपने उद्वोधन में कहा की वर्तमान में विज्ञान के जितने भी आविष्कारों पर नजर दौड़ायें तो सबका आधार प्रकृति ही है, चाहे वह छोटा आविष्कार हो या बड़ा। मानव ने प्रकृति को ही समझा, प्रकृति से ही संसाधन जुटाए तथा प्रकृति के इसी अध्ययन से आविष्कार किये है लेकिन आज ऐसा महसूस होता है प्रकृति का दोहन एक सीमा से अधिक हो रहा है इसको संतुलित करने के विभिन्न आयामों पर चर्चा और सुझाव के उद्देश्य के लिए ही इस कांफ्रेंस का आजोयन किया जा रहा है . इस कांफ्रेंस में इस विषय पर लगभग 270 शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे
कार्यक्रम का संचलान ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी डॉ हर्षिता शुक्ला द्वारा किया गया ,
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही

Cultural event on the occasion of International Conference at RDVV
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय एवं प्राइड ग्रुप वेल फेयर सोसाइटी के सहयोग से लगी सेनेटरी वेंडिंग मशीन
Legal Aid Program-29-4-2023
Program organized on the Prakash Parv
National Science Day-2023
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest