sgtbkhalsacollegeoffice@gmail.com
0761 2427251, 0761 4004369

Program organized on the Prakash Parv

April 13, 2023

Program organized on the Prakash Parv

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को सिख धर्म के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में उनको नमन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के, स.एम.एस. चावला जी, एवं प्राचार्य डॉ आर. एस. चंडोक जी, उपस्थित थे
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुखमनी साहिब पाठ से हुआ इसके उपरान्त सुश्री अमरदीप कौर, सुश्री राजवीर कौर एवं डॉ परमजीत बाजवा द्वारा कीर्तन किया गया एवं इसके पश्चात सर्वत्र भले के लिए अरदास की गई। । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आर.एस. चंडोकजी ने कहा की श्री गुरु तेग़ बहादुरजी के द्वारा संपूर्ण जीवन में किये गए कार्यों से हमें प्रेरणा मिलती है, गुरु जी ने स्वयं के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के अधिकारों एवं विश्वासों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।
कार्यकम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया
इस अवसर पर डॉ मनीष शाह श्रीमति एस. पराशर, डॉ शिवमणि मिश्रा , डॉ अंजु पाठक , डॉ विपिन राय , श्रीमती पी. विश्वास, डॉ. विमल शुक्ला, डॉ रोहित वर्मा, डॉ संध्या कोष्टा,श्रीमती शशि दुबे, श्री रत्नेश नामदेव, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ प्रमोद विश्वकर्मा, डॉ सुशील दुबे, श्री संजय गुप्ता, एवं सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे, कार्यक्रम के आयोजन में श्री जी. एस. वालिया का विशेष योगदान रहा.

श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय,जबलपुर में बी.ए. विभाग के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया
बी.ए. विभाग के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन
बी.बी.ए. डिपार्टमेंट के द्वारा नए सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन।
महाविद्यालय में दिनांक 08.09.2023 को informative and empowering seminar का आयोजन
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में आज दिनांक 08-सितम्बर-2023 को नववर्ष पर लिए गए संकल्प के अनुसार महाविद्यालय में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया।
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest