नये सत्रारंभ मे बीएड प्रथम सेमेस्टर 2023 – 2024 के विद्यार्थियों हेतु Induction Programme आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर. एस. चंडोक जी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया,आपने कहा की आज के समय में शिक्षा और शिक्षक ये समाज की उन्नति का आधार है शिक्षा सुधारों को जन्म देती है और नए विचारों के लिए रास्ते का सृजन करती है । प्राचार्य महोदय जी ने सभी छात्रों को आगामी सत्र में अनुसाशन का पालन करते हुए अच्छे शैक्षणिक वातावरण को बनाये रखने की सीख दी एवं आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ संध्या कोष्टा ने शिक्षण में शिक्षक की भूमिका को बताया व विद्यार्थियों को आगामी सत्र में पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम की जानकारी दी ।इसके उपरांत परीक्षा प्रभारी डाॅ अंबिका तिवारी ने विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में आगे स्टूडेंट वेलफेयर की इंचार्ज श्रीमति शशि दुबे जी के द्वारा विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन मं रह कर किस प्रकार अपनी व्यक्तित्व का विकास करना है समझाया गया तथा शिक्षा में जॉब की बेहतर संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय से संबंधी जानकारी लाइब्रेरी ,स्कालरशिप ,खेल गतिविधियों की जानकारी विधार्थियों को प्रदान की गयी।
कार्यकम अंत में प्राचार्य महोदय की अनुमति से कार्यकम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनीष शाह श्रीमती एस. पराशर ,डॉ. शिवमणि मिश्रा ,डॉ. अंजू पाठक ,डॉ. विपिन राय,श्रीमति पी. बिस्वास एवं बी. एड. विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे। तकनीकी व्यवस्था ,पंकज आशर द्वारा की गयी । मंच संचालन डॉ अंबिका तिवारी द्वारा किया गया।
Previous Post
नए सत्र में प्रवेशित छात्रों के लिए 'इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया-07/08/2023
Next Post
महाविद्यालय द्वारा ई.एल.सी क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.एस.चंडोक जी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।