श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय द्वारा ई.एल.सी क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.एस.चंडोक जी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।
जिसमें जिला स्वीप समन्वयक श्री प्रमोद श्रीवास्तव एवं अति संचालक उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग के डॉ. अजय गुप्ता उपस्थित थे प्राचार्य डॉ. आर.एस.चंडोक जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की मतदान और एक जिम्मेदार मतदाता कैसे बनें, यह कार्यक्रम इसके बारे में जानकारी प्रदान करता है। बहुत से लोग मतदान करना चाहते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी आवश्यकता और इसे डालने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं होती है। यहीं पर मतदान जागरूकता काम आती है। मतदान जागरूकता का विचार लोगों को मतदान के महत्व को समझने में मदद करता है
श्री प्रमोद श्रीवास्तव जी द्वारा नए प्रवेशित विद्याथियों को ई.एल.सी क्लब एवं epic कार्ड का महत्व को समझाया तथा ऑनलाइन द्वारा पोर्टल के माध्यम से वोटर कार्ड के लिए किस प्रकार आवेदन करते है इसकी जानकारी भी प्रदान की .विद्यार्थियों द्वारा अपने विचारों को इस कार्यक्रम में व्यक्त किया।
डॉ अजय गुप्ता जी द्वारा कहा की भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं।भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है।इसके लिए सभी आवश्यक जानकारी हमको होना चाहिए . जिससे हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं .
कार्यक्रम का संचालन डॉ हर्षिता शुक्ला द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ. मनीष शाह श्रीमती एस. पराशर ,डॉ. शिवमणि मिश्रा ,डॉ. अंजू पाठक ,डॉ. विपिन राय,श्रीमति पी. बिस्वास ,डॉ. विमल शुक्ला ,श्री जी. एस. वालिया , डॉ. रोहित वर्मा ,डॉ. संध्या कोष्टा ,श्रीमति शशि दुबे ,श्री रत्नेश नामदेव ,श्री संजय गुप्ता एवं सभी प्राध्यापक एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।
Previous Post
नये सत्रारंभ मे बीएड प्रथम सेमेस्टर 2023 - 2024 के विद्यार्थियों हेतु Induction Programme आयोजित किया गया
Next Post
महाविद्यालय में दिनांक 11-अगस्त 2023 को "मेरी माटी,मेरा देश-माटी को नमन वीरो को वंदन " के तहत वृक्षारोपण एवं अमृत वाटिका निर्माण का कार्य किया गया