श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में दिनांक 08.09.2023 को informative and empowering seminar का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.आर.एस. चंडोक जी के मार्गदर्शन में किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य महोदय जी एवम CA श्री रविकांत जैन व CA श्री शुभम साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला के प्रारंभ में सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया।सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय जी के द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए अपने उदबोधन में कहा की CA बनने के लिए किसी विषय की बाध्यता नहीं होती आप विद्यार्थी चाहे कॉमर्स फील्ड के हो या नहीं आप सभी CA बन सकते है कॉमर्स फील्ड के विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा आसान होसकता है पर सभी के लिए नामुमकिन नहीं।CA बनकर न सिर्फ आप स्वयं के लिए रोजगार के अवसर पाते है बल्कि कई और लोगो को भी रोजगार प्रदान कर सकते है तथा अच्छा भविष्य व देश निर्माण में सहायक भी हो सकते है।
CA श्री रविकांत जैन जी द्वारा बताया सफल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कैसे बना जा सकता है,सीए परीक्षा की प्रभावी तैयारी के लिए रणनीतियाँ क्या क्या होनी चाहिए,समय प्रबंधन और अध्ययन तकनीक,परीक्षा देने की रणनीतियों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
CA श्री शुभम साहू जी ने अपने CA बनने के अनुभव,रणनीति आदि से विद्यार्थियों को अवगत कराया और अपने जीवन में लक्ष्य को बनाकर तैयारी करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ मनीष शाह जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सुश्री राजवीर कौर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा, डॉ. स्वर्णा मराठा, सुश्री मीनाक्षी विश्वकर्मा, सुश्री राजवीर कौर, श्रीमती
रिचा जैन, सुश्री अमरदीप कौर एवं अंकुर बिसारिया का विशेष योगदान रहा।
Previous Post
महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस आयोजित किया गया
Next Post
महाविद्यालय में बी.बी.ए. डिपार्टमेंट के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।