दिनांक 23-09-2023 को श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रबंध समिति के स. जी. एस. छाबरा जी, स. एम.एस. चावला जी , स. जी. एस. बांगा जी, स. सुखवीर सिंह खनूजा जी,प्राचार्य महोदय डॉ आर. एस. चंडोक जी एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिल देव मिश्रा जी की विशेष उपस्थिति में गुरु महाराज के निशान साहिब जी की सेवा की गयी इसके पश्चात् श्री गुरु ग्रन्थ साहिबजी के सहज पाठ की समाप्ति हुई, महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियो के महाविद्यालय में उज्ज्वल भविष्य के लिए एवं महाविद्यालय के विकास और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए गुरबाणी कीर्तन सुश्री अमरदीप कौर,सुश्री तनवीर कौर, छात्रा दिव्यजोत कौर के द्वारा किया गया साथ ही श्री गुरु महाराज की ओट लेकर अरदास की गयी, तत्पश्चात आयोजित लंगर में सभी ने गुरु का आशीर्बाद एवं प्रसाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय जी ने गतवर्षो में महाविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय लगातार 44 वर्षो से शिक्षण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है और आगे भी हम सभी विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के कार्य में कार्यरत है।महाविद्यालय में 32 पाठ्यक्रम चल रहे है जिसमे 2000 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ध्यनरत है हम सभी महाविद्यालय परिवार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी श्रृंखला में प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा कुलपति महोदय का शॉल श्रीफल से स्वागत किया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की श्री गुरू तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए नए नवाचार करता आया है जिससे यहां अध्ध्यनरत विद्यार्थियो को अपने शिक्षण के साथ साथ आध्यात्म से भी जुड़ने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष शाह,श्रीमति एस. पराशर, डाॅ. एस. एम. मिश्रा, डॉ अंजु पाठक , डॉ विपिन राय , श्रीमती पी. विश्वास, श्रीमती शशि दुबे, डॉ रोहित वर्मा, डॉ संध्या कोष्टा, श्री रत्नेश नामदेव, श्री संजय गुप्ता, एवं सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे, कार्यक्रम के आयोजन में श्री जी. एस. वालिया एवं माइनोरिटी कमिटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.
Previous Post
बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. प्रथम वर्ष के लिए विज्ञान संकाय द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
Next Post
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम गंगई में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संपन्न हुआ |