श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.आर.एस. चंडोक जी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त व 29 अगस्त 2023 को किया गया।प्रतियोगिता के प्रारम्भ में प्राचार्य महोदय जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल हमारे जीवन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डालते है खेल शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ खेल आपके तनाव को भी दूर करता है और आपके कंसन्ट्रेशन को बनाए रखने के लिए अच्छा है।विद्यार्थी जीवन में खेलो के महत्व को समझने के लिए महाविद्यालय में खेलो का आयोजन किया जाता रहा है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव स. एम. एस. चावला जी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।जिसमे बालक वर्ग में अमित कुमार सुदर्शन ने प्रथम ,अजय कुमार चौधरी ने द्वितीय ,मोहित विश्वकर्मा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में दुर्गा मरावी ने प्रथम ,दीप्ती झरिया ने द्वितीय ,प्राची द्विवेदी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।इस आयोजन में महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. शिवमणि मिश्रा एवं खेल अधिकारी श्रीमती भारती प्रसाद व आलोक नामदेव का विशेष योगदान रहा।