श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर. एस. चंडोक जी के मार्गदर्शन में एक पहल की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियो द्वारा निर्मित राखियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों के लिए जेल अधीक्षक श्री मदन कमलेश को प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय जी ने कहा कि त्यौहार की खुशियां सभी के लिए होती है हम इन्हें सभी से साझा कर सभी के जीवन में उमंग भर सकते है एवं जेल अधीक्षक महोदय ने महाविद्यालय के इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त कि तथा कैदियों में उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पी बिसवास,श्रीमती सौम्या त्रिपाठी,सुश्री राजबीर कौर,डॉ अंकिता तिवारी , श्रीमती वेदिका दुबे व श्रीमती अनिता साहू एवं श्री अनिल गोलहानी का विशेष योगदान रहा।