श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में रक्षाबन्धन पर्व पर विद्यार्थियो को त्यौहार की उमंग उल्लास और अपनी संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से राखी मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहित हो कर अपनी सहभगिता सुनिश्चित की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर. एस. चंडोक जी ने सभी विद्यार्थियों के उत्साह के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं जीवन में त्योहारों के महत्व से परिचित कराते हुए कहा कि प्रत्येक त्योहार का एक अपना उद्देश्य है जो हमें हमेशा एक नैतिक जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है आपने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक टीम को बधाई दी प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया निर्णायकों के द्वारा प्रतिभागियो की कृति को निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान दिया गया प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती पी. बिस्वास ,श्रीमती सौम्य त्रिपाठी , डॉ. अंकिता तिवारी सुश्री राजबीर कौर , डॉ. एडलिन अब्राहम , श्रीमती प्रीति सिंह व श्रीमती वेदिका दुबे के द्वारा किया गया
Previous Post
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में "Research Methodology " पर दिनांक 19 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Next Post
विद्यार्थियो द्वारा निर्मित राखियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों के लिए जेल अधीक्षक श्री मदन कमलेश को प्रदान की गई।