आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को श्री गुरू तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस के समारोह मे मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष स.जी. एस. बांगा जी द्वारा,स. जी. एस. छाबड़ा जी महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव स.एम.एस. चॉवला जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. चंडोक जी, एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजू पाठक व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष स.जी. एस. बांगा जी ने कहा की देश के विकास के लिए एकता और शांति जरूरी है हम सभी को मिलकर आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करना चाहिए एवं महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर. एस. चण्डोक जी द्वारा अपने उद्वोधन में कहा की हम इस वर्ष हम 77वे स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एकत्रित हुए है इस दिन हमे भारत देश में स्वतंत्रता के साथ जीने की सौगात मिली थी इस स्वतंत्रता को पाने के लिए हमारे देश के कई वीरो ने बलिदान दिए है आज हम सब उन्हें याद कर उनकी शहादत के लिए नमन करते है और ये संकल्प लेते है की आज भारत में व्याप्त कुरीतियों से स्वयं को दूर कर देश को उन्नति की राह पर आगे ले जायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भाषण ,कविता गायन,गीत गायन आदि प्रस्तुत किये गए ।कार्यक्रम में श्रेया चौरसिया एवं सुजीत कुमार के द्वारा गीत एवं अनामिका उपाध्याय ,गुड़िया कुशवाहा के द्वारा कविता गायन तथा युगराज सिंह के द्वारा भाषण आदि की प्रश्तुतियाँ सराहनी रही ।कार्यक्रम में विगत वर्ष महाविद्यालय में संपन्न कराइ गयी प्रतियोगिताओ के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए।इस अवसर पर डॉ. मनीष शाह,डॉ. शिवमणि मिश्रा,श्रीमती शिखा पाराशर, श्रीमती प्रकृति विश्वास, ,डॉ. रोहित वर्मा,श्री जी.एस. वालिया,डॉ. संध्या कोष्टा, श्रीमती शशि दुबे,डॉ. विमल शुक्ला , डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा, श्री संजय गुप्ता, सभी प्राध्यापक ,कर्मचारीगणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ अंजू पाठक एवं संचालन डॉ. हर्षिता शुक्ला एवं सुश्री राजवीर कौर के द्वारा किया गया ।
Previous Post
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में तिरंगा रैली निकाली गयी
Next Post
श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में "Research Methodology " पर दिनांक 19 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन