श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में चल रहे फ्रेशर पार्टी की श्रृंखला में आज दिनाँक 20-सितम्बर 2023 को बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. प्रथम वर्ष के लिए विज्ञान संकाय के द्वित्य एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।स्वागत समारोह का शुभारभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.आर.एस. चंडोक जी के द्वारा डीप प्रज्वलन कर किया गया।प्राचार्य महोदय ने आज के आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं विज्ञान संकाय के शिक्षको को बधाई देते हुए कहा की महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हम अध्यापन के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी कराते है जिससे विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में भी विकास हो सके।महाविद्यालय की प्रारंभिक संरचना से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया जा सके इसीलिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे डांस, ग्रुप डांस,सांग,स्पीच आदि की प्रस्तुति दी।रैम्पवॉक और ओने मिनट गेम करा कर मिस. फ्रेशर और मि. फ्रेशर का चयन किया गया।तथा ग्रुप डांस और लंच के बाद कराक्रम को समाप्त किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ. मनीष शाह,डॉ. शिवमणि मिश्रा,डॉ. अंजू पाठक,डॉ. विपिन राय,डॉ. संध्या कोष्टा,डॉ. रोहित वर्मा,श्री रत्नेश नामदेव,श्री संजय गुप्ता एवं अन्य सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञानं संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती शिखा परासर,डॉ. हर्षिता शुक्ला,डॉ. सौरभ गुप्ता,श्रीमती प्राची खरे,श्रीमती संगीता श्रीवास्तव,श्री आसिफ बेग का विशेष योगदान रहा।
Previous Post
बी.ए. विभाग के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया
Next Post
महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियो के महाविद्यालय में उज्ज्वल भविष्य के लिए गुरु महाराज के निशान साहिब जी की सेवा की गयी श्री गुरु ग्रन्थ साहिबजी के सहज पाठ की समाप्ति हुई