श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कॉलेज एवं healthy wealthy इंडिया NGO की सयुंक्त पहल से आज महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्देश्य अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करना था। शिविर का शुभांरभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर. एस. चंडोक जी से दीप प्रज्वलन कर किया।
इसके पश्चात प्राचार्य महोदय जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के समय में तनाव, अव्यवस्थित जीवन शैली ,प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत लापरवाह हो गये है जिसके परिणाम हमारे जीवन के हर पहलु पर साफ़ दिखाई देने लगा है आज की समय में यह बहुत आवश्यक है की हम सब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो।
कार्यक्रम में healthy Wealthy India NGO की head श्रीमती गुरमीत कौर नारंग एवं सदस्य श्रीमती बलजीत कौर घूमर ,श्रीमती त्यागराजन जीएवं सहयोगी स्टाफ की उपस्तिथि रही।कार्यक्रम में सभी को स्वस्थ रहने एवं अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करने के लिए श्रीमती गुरमीत कौर नारंग ने अपने वक्तव्य में बताया की हमारे नियमित दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए एवं हमारे शरीर को कितने पोषक तत्व की आवश्यकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी ।इसके पश्चात महाविद्यालय के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ. मनीष शाह श्रीमती एस. पराशर ,डॉ. शिवमणि मिश्रा ,डॉ. अंजू पाठक ,डॉ. विपिन राय,श्रीमति पी. बिस्वास ,डॉ. विमल शुक्ला ,श्री जी. एस. वालिया , डॉ. रोहित वर्मा ,डॉ. संध्या कोष्टा ,श्रीमति शशि दुबे ,श्री रत्नेश नामदेव ,श्री संजय गुप्ता एवं सभी प्राध्यापक एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।
Previous Post
The Department of Higher Education is organizing a short video competition from 15.06.2023 to 09.07.2023 on MyGov platform
Next Post
महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन