श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय में आज दिनांक 07-अगस्त-2023 को नववर्ष पर लिए गए संकल्प एवं नव सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद लेने की लिए महाविद्यालय में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सा. एम. एस चावला जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस चंडोक एवं समस्त सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर डॉ. परमजीत कौर बाजवा, डॉ. ममता सहगल, राजबीर कौर ऊभी,श्रीमती दसप्रीत कौर,सुश्री अमरदीप कौर, एवं समस्त सदस्यों के द्वारा सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया जिसके पश्चात सुश्री अमरदीप कौर,श्रीमती दसप्रीत कौरएवं छात्रा दिव्यजोत कौर के द्वारा कीर्तन किया गया कीर्तन के पश्चात नए सत्र में प्रवेशित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं महाविद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए महाविद्यालय के सभी सदस्यों के द्वारा अरदास की गयी। कार्यक्रम में आगे नए सत्र में प्रवेशित छात्रों के लिए 'इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को उनके विभाग के विभागाध्यक्ष, सभी प्राध्यापकों एवं मेंटर से परिचय कराया गया तथा सभी मेंटर्स द्वारा इस सत्र में होने वाली गतिविधियों जैसे विषयवार सिलेबस ,अकादमिक केलिन्डर, टाइम-टेबल से अवगत कराया गया।कार्यक्रम से महाविद्यालय प्राचार्य माननीय डॉ. आर. एस. चंडोक जी ने नयी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनका स्वागत किया तथा कहा इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर आप इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बन चुके है यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है हम सभी अकादमिक उत्कृष्टता को बना कर आपके भविष्य को उज्जवल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे साथ ही छात्रों को महाविद्यालय की गरिमा बनाये रखने व अनुशासन में रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के समापन में सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया।इस अवसर पर डॉ. मनीष शाह श्रीमती एस. पराशर ,डॉ. शिवमणि मिश्रा ,डॉ. अंजू पाठक ,डॉ. विपिन राय,श्रीमति पी. बिस्वास ,डॉ. विमल शुक्ला ,श्री जी. एस . वालिया, डॉ. रोहित वर्मा ,डॉ. संध्या कोष्टा ,श्रीमति शशि दुबे ,श्री रत्नेश नामदेव ,श्री संजय गुप्ता एवं सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।