श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा महाविद्यालय,जबलपुर में बी.बी.ए. डिपार्टमेंट के द्वारा नए सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में स्वागत के लिए सीनियर छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. चंडोक जी के द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया।प्राचार्य महोदय जी ने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के कल्चर से अवगत करते हुए कहा की महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक आप सभी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत है और ये फ्रेशर पार्टी का आयोजन भी इसी तारतम्य में कराया गया है जिससे आप कॉलेज के कल्चर को समझे व उसे आगे लेकर जाये।कार्यक्रम में बी.बी.ए. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.सी. राय ने छात्रों को आयोजन के लिए बधाई देते हुए प्राचार्य महोदय जी का धन्यवाद किया तथा विधयर्थियो को आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया।पार्टी में सभी छत्र-छात्राओं ने बहुत एन्जॉय किया तथा विभिन्न प्रस्तुतियां जैसे डांस,गाने,खेल,कैटवाक आदि में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया जिसमें तनिष्का शिवहरे मिस फ्रेशर और अनिकेत सिंह मिस्टर फ्रेशर चुने गए।लंच और ग्रुप डांस के साथ पार्टी का समापन किया गया।पार्टी के आयोजन में बी.बी.ए. विभाग के सभी प्राध्यापक मिस अमरदीप कौर,श्रीमती जसविंदर कौर,श्रीमती रूपल डागा का विशेष योगदान रहा।तथा पार्टी में महाविद्यालय परिवार के डॉ. मनीष शाह , डॉ. शिवमणि मिश्रा, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. विपिन राय, श्रीमती प्रकृति बिसवास, डॉ. संध्या कोष्टा ,श्रीमती शशि दुबे, डॉ. रोहित वर्मा, श्री रत्नेश नामदेव, और श्री संजय गुप्ता सभी प्राध्यापक शामिल हुए।
Previous Post
महाविद्यालय में दिनांक 08.09.2023 को informative and empowering seminar का आयोजन
Next Post
National Conference on NEP-2020:A transformative Reforms and Implementation in School & Higher Education